दुकानों के बाहर से 40 हजार रुपए के प्याज चाेरी

2020-01-01 462

अलवर. प्याज की कीमत इतनी बढ़ गई है कि लाेग इसकी चाेरी भी करने लगे हैं। सब्जी मंडी की दुकान संख्या बी-6 से साेमवार रात 6 कट्टे प्याज चाेरी हाे गई। चाेरी की यह घटना पास की दुकान के एक सीसी कैमरे में कैद हाे गई। इसके बाद दुकानदार ने एनईबी थाने में चाेरी की रिपाेर्ट दर्ज कराई है। चाेरी हुए 6 कट्टे के प्याज की कीमत 35 से 40 हजार रुपए बताई गई है।

Videos similaires